बॉलीवुड के बारे में कहा जाता है कि बॉलीवुड में जो ट्रेंड एक बार चल पड़ता है फिर उसे आगे बढ़ाया जाता है! धीरे-धीरे बॉलीवुड से निकलकर वह आम आदमी तक पहुंच जाता है! किसी भी चीज की शुरुआत शायद बॉलीवुड से ही होती है! हाल ही में एक और ट्रेंड चल पड़ा है! पहले प्रेग्नेंट होने की खबरें अक्सर हीरोइन छुपाती थी! मगर आजकल प्रेग्नेंट होने की खबरें मीडिया में आते ही हीरोइन प्रेगनेंसी में भी एक्सपोज करना नहीं छोड़ती है! समीरा रेड्डी को हम सभी जानते ही हैं!
हालांकि आजकल वह फिल्मों से थोड़ा सा दूर है! मगर एक समय पर वह फिल्मों में काम कर रही थी! उसमें भी उन्हें अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता था! उस समय हालांकि हीरोइन इतना ज्यादा एक्सपोज नहीं करती थी! कुछ गिने-चुने हीरोइन ही ऐसा करती थी! समीरा रेड्डी भी उन्हीं हीरोइन में आती थी! समीरा रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है! जिसमें वह बेबी बंप दिखाते हुए नजर आ रही है! वह पानी में उतारकर गोते लगा रही है!
View this post on Instagram
अब बॉलीवुड में यह ट्रेंड चल चुका है कि जब भी कोई प्रेग्नेंट होती है तो अक्सर वह इस प्रकार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती है! हाल ही में हमने बिपाशा बसु के भी कुछ ऐसे ही फोटो और वीडियो देखे जिसमें वह अपने बेबी बंप को दिखा रही थी! इससे पहले हमने सोनम कपूर के इसी प्रकार के फोटोशूट देखे थे! अब धीरे-धीरे जो भी हीरोइन मां बनने वाली होती है वह एक बार इस प्रकार से जरूर फोटोशूट करा रही है! हालांकि यह फोटोशूट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है! क्योंकि हर बात में एक्सपोज करना सही नहीं होता है! अब शायद इन्हें इस फोटोशूट के काफी पैसे मिलते हैं इसलिए ऐसा करते हैं!
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. newswoofer.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. “धन्यवाद” ]