पिछले दिनों पॉपुलर टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hai) के पॉपुलर किरदार ‘मलखान’ यानी दीपेश भान (Deepesh Bhan) का हार्ट अटैक से निधन हो गया. दीपेश कंपाउंड में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर्स ने दीपेश को मृत घोषित कर दिया. दीपेश के जाने के बाद अब उनका परिवार एक अलग ही मुसीबत में फंस गया है. दरअसल, दीपेश के जाने के बाद उनके परिवार पर 50 लाख का होम लोन है, जिसे उन्हें चुकाना है. ऐसे में ‘भाबीजी घर पर हैं’ की टीम दीपेश के परिवार की मदद के लिए आगे आई है.
हाल ही में आसिफ शेख, जो भाबी जी घर पर हैं में विभूती नारायण का किरदार निभाते हैं ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आसिफ शेख और रोहिताश्व गौड़ नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों को दीपेश भान के परिवार के लिए शुरू किए गए फंड का जिक्र करते देखा जा सकता है. जिसमें दोनों ने दीपेश के परिवार के लिए 50 लाख रुपए इकट्ठे करने की गुजारिश की है. वीडियो में आसिफ कहते हैं- ‘दीपेश भान, जो कि भाबी जी घर पर हैं में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे मलखान की, अचानक उनका देहांत हो गया और अपने पीछे वह अपनी बीवी और एक 18 महीने का बच्चा छोड़ गए हैं. क्योंकि, उनका कोई फाइनेंशियल बैकग्राउंड नहीं है और उनके ऊपर 50 लाख का होम लोन भी है.’
View this post on Instagram
इसके आगे वीडियो में रोहिताश्व कहते हैं- ‘हमारा मकसद सिर्फ ये है कि हम किसी भी तरह इस परिवार को इस होम लोन से निजात दिलाएं, लेकिन दुख की बात ये है कि बहुत सारे लोगों ने कुछ फेक आईडी क्रिएट की हैं और गलतफहमी में कुछ लोग इसमें अपना डोनेशन डाल रहे हैं. इसलिए हमने कैप्शन में डोनेशन लिंक शेयर किया है. आपसे निवेदन है कि सिर्फ इसी लिंक पर डोनेशन करें. बाकी भाबीजी घर पर हैं की पूरी टीम की ओर से उन सभी को शुक्रिया, जो दीपेश भान के परिवार के लिए डोनेट कर रहे हैं.’
इससे पहले सौम्या टंडन, जो भाबीजी घर पर हैं में पहले गोरी मेम यानी अनीता भाभी का किरदार प्ले करती थीं, ने भी एक वीडियो शेयर किया था और लोगों से दीपेश भान के परिवार की मदद की अपील की थी. वीडियो में वह कहती हैं- दीपेश जी आज हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन, उनकी ढेरों यादें हमारे बीच हैं. उनकी ढेर सारी बातें जिंदगी भर मुझे याद रहेंगी. मुझे उसकी बातें आज भी याद हैं. वह अक्सर अपने उस घर की बातें करता था, जो उसने होम लोन लेकर खरीदा था. इस घर को खरीदने के बाद ही उसने शादी की और फिर उसके बेटे का जन्म हुआ.’
View this post on Instagram
सौम्या आगे कहती हैं- ‘दीपेश तो चला गया, लेकिन हमे ढेरों खुशियां और मुस्कुराहट दे गया. जिसे अब वापस करने का मौका है. हम वो घर उसे और उसके बेटे को वापस कर सकते हैं. मैंने एक फंड की शुरुआत की है, जिसमें आने वाला सारा पैसा उसकी पत्नी को जाएगा. इस फंड से वह अपना होम लोन चुका सकेगी. कृप्या आप सभी डोनेट करें भले ही अमाउंट छोटा हो या बड़ा. आप मैं सब मिलकर उसका सपना पूरा कर सकते हैं.’
डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. newswoofer.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. “धन्यवाद” ]